Google Maps’ Speedometer :- डेली ट्रेवल के अलावा हमें जब भी कहीं दूर जाना होता है तो हम google maps के समय काफी मदद करते हैं लेकिन क्या आपको google maps देता है इससे आपको यह पता चलता रहेगा कि कहीं आप स्पीड लिमिट से ज्यादा पर गाड़ी तो नहीं चला रहे हैं
जैसे मान लीजिए नेशनल हाईवे से जैसे ही हम लोकल रोड पर जाते हैं तो स्पीड लिमिट में बदलाव को तुरंत नहीं पहचान पाते हैं जिसके कारण अनजाने में तेज स्पीड में वाहन चलाना भारी पड़ जाता है बाद में आपका चालान हो जाता है
खासकर रात के समय या खराब मौसम की स्थिति में यह फीचर आपकी काफी मदद कर सकता है बता दें यह फीचर फिलहाल केवल एंड्राइड फोन पर ही अवेलेबल है
आइए जानते हैं कि कैसे अपने डिवाइस में Google Maps’ Speedometer फीचर को ऑन करें
- सबसे पहले तो अपने एंड्र डिवाइस पर google maps में सेटिंग्स चुने
- इससे सेटिंग्स मेन्यू खुल जाएगा इसके बाद नेविगेशन सेटिंग्स ऑप्शन सेलेक्ट करें
- एक बार जब आप नेविगेशन सेटिंग में पहुंच जाए तो यहां आपको ड्राइविंग ऑप्शंस दिखाई देगा
- इस पर क्लिक करें ड्राइविंग ऑप्शंस के अंदर आपको स्पीडोमीटर के लिए टॉगल स्विच मिलेगा
- स्पीडोमीटर को ऑन करने और अपनी ड्राइविंग स्पीड पर रियल टाइम स्पीड लिमिट जानकारी प्राप्त करने के लिए स्विच को आप ऑन कर दें
एक बार जब आप स्पीडोमीटर ऑन कर लेते हैं ताब जब भी आप अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप को ऑन करेंगे तो आपको स्पीडोमीटर के साथ साथ रियल टाइम स्पीड लिमिट जानकारी भी आपको दिखेगा।