Best Zero Balance Bank Account | बिना पैसे के बैंक खाता कैसे खोलें

बिना पैसे के बैंक खाता कैसे खोलें :- क्या आप भी अपना बैंक अकाउंट बस इसीलिए नहीं खुलवा क्योंकि उसमें पैसे रखने जरूरी हो जाएंगे तो आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे बैंक्स के बारे में जिनमें आप जीरो बैलेंस अकाउंट भी रख सकते हैं और उसके बाद भी आपसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा हेलो मेरा नाम है संदीप  और आप देखना शुरू कर चुके हैं टेक टॉक संदीप 

ग्लोबल फिनटेक की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 190 मिलियन या कहे 19 करोड़ लोगों के पास कोई बैंक अकाउंट ही नहीं है इसका मेजर कारण यह है कि लोगों को डर रहता है कि कहीं उनके पैसे फस ना जाए किसी भी बैंक अकाउंट में हमें कुछ मिनिमम बैलेंस रखना ही होता है पर कई बार हमारी जिंदगी में कुछ फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स आ जाती हैं जो हमें मजबूर करती हैं वह पैसे निकालने के लिए और अगर हम इन पैसों को निकाल लेते हैं तो बैंक हम पर और चार्जेस लगाने लग जाता है और इन द एंड हमारा वह अकाउंट बंद कर दिया जाता है 

इस सब झमेले से बचने के लिए ही कई लोग अकाउंट ही नहीं खुलवा हैं यह अकाउंट उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं जो ज्यादा तो नहीं पर थोड़ा बहुत कमाते हैं और उस थोड़े बहुत पैसे को सेव करना चाहते हैं इनफैक्ट इस तरह के अकाउंट कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छे हो सकते हैं जो कुछ खास नहीं कमाते पर जो पॉकेट मनी मिलती है वो उस अकाउंट में रख सकते हैं और उस पॉकेट मनी को सेव कर सकते हैं 

अब सवाल यह आता है कि कौन से बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाया जाए 

क्योंकि मार्केट में आजकल बहुत से ऐसे बैंक्स हैं जो जीरो बैलेंस अकाउंट की फैसिलिटी देते हैं जीरो बैलेंस अकाउंट होने 

  1.  एक फायदा यह तो है ही कि आप कम से कम जितने भी पैसे इसमें रख सकते हैं आपसे कोई फीस चार्ज नहीं की जाएगी 
  2. दूसरा फायदा यह भी है कि बैंक में में पड़े आपके पैसे सुरक्षित भी रहेंगे और आपको बहुत से बेनिफिट्स भी मिलेंगे हां यह भी हम आपको साथ ही बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आपसे यहां कोई भी पैसा चार्ज नहीं किया जाएगा बैंक्स आपसे किसी ना किसी तरह से कुछ हिडन चार्जेस तो ले ही लेते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे बैंक्स के बारे में जहां अकाउंट खुलवाने से आपको फायदा होगा 

तो चलिए शुरू करते हैं आज की पोस्ट के सेवन बेस्ट जीरो सेविंग्स अकाउंट से आज हमने सात बैंक्स की लिस्ट उठाई है जिनमें कुछ ना कुछ अच्छे बेनिफिट्स हमें मिल ही रहे हैं हम उन्हीं बैंक्स की लिस्ट से आपको आज कंपेयर करके बताने वाले हैं तो हमारे बेस्ट सेवन बैंक्स की लिस्ट है शुरू करते हैं 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्रथम सेविंग्स अकाउंट 

एकस बैंक प्राइम सेविंग्स अकाउंट 

बैंक ऑफ बरोदा 

आईडीएफसी सिल्वर अकाउंट 

एसबीआई बेसिक सेविंग्स अकाउंट 

hdfc  बैंक्स 

अक्सर काफी तरह के चार्जेस लगाते हैं पर इसका मतलब यह नहीं कि इन चार्जेस से डर कर आप अपना अकाउंट ही ना खोलें चलिए हम आपको बताते हैं उन बैंक्स के बारे में जहां हमें सबसे कम चार्जेस देने पड़े हैं सबसे पहले बात करते हैं डेबिट कार्ड चार्जेस की इस टेबल में हम देख सकते हैं कि एसबीआई आईडीएफसी आईआई बैंक्स हमसे डेबिट कार्ड के कोई चार्जेस ही नहीं लेते हैं 

वहीं दूसरे बैंक्स हमसे थोड़ा बहुत चार्जेस सालाना तो ले ही रहे हैं बैंक्स एटीएम ट्रांजैक्शन के भी पैसे लेते हैं 

पर इस लिस्ट में से कुछ बैंक्स ऐसे हैं जो कोई चार्जेस नहीं लेते हैं आईडीएफसी और बैंक ऑफ बरोदा ऐसे बैंक्स हैं जो अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन करने की फैसिलिटी देते हैं और वो भी फ्री में बाकी बैंक्स आपको यह मुफ्त की फैसिलिटी सिर्फ पांच ट्रांजैक्शंस तक देती हैं उनके बाद आपकी हर ट्रांजैक्शन पर चार्जेस लगने लग जाते हैं डेबिट कार्ड के ऑफर्स की अगर बात करें तो hdfcfund.com एफडी में कन्वर्ट कर देता है

इससे आपको अच्छे रिटर्न्स भी मिलते रहते हैं और उन सात बैंक्स की लिस्ट में यह फैसिलिटी बस एक्सेस बैंक ही देता है 

हमारा अगला पैरामीटर है कस्टमर सर्विस और नेट बैंकिंग फैसिलिटी अगर आपको इससे फर्क पड़ता है तो आप यह ध्यान से सुने कि आईडीएफसी और बैंक ऑफ बरोदा की यह फैसिलिटी बेहतरीन है एज कंपेयर टू अदर सेवन बैंक्स इनकी नेट बैंकिंग फैसिलिटी और कस्टमर सपोर्ट सर्विस दोनों ही अच्छी होती हैं तो ये थे हमारे कुछ पैरामीटर्स जिनके बेसिस पर हमने बताया कि कौन से बैंक्स की कौन सी फैसिलिटी सबसे अच्छी होती है आपके लिए जो फैसिलिटी सबसे जरूरी है आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट उसी बैंक में खोलने का सोच सकते हैं 

आपके लिए जो फैसिलिटी सबसे जरूरी है आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट उसी बैंक में खुलवाने का सोच सकते हैं जो बैंक वो पर्टिकुलर फैसिलिटी बेहतरीन ऑफर कर रहा हो कोई भी फाइनेंस रिलेटेड स्टेप उठाने से पहले रिसर्च बहुत जरूरी होती है आज के लिए हमारी तरफ से यह रिसर्च आपके लिए देखते रहिए टेक टॉक संदीप  शुक्रिया

1 thought on “Best Zero Balance Bank Account | बिना पैसे के बैंक खाता कैसे खोलें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
पैसे कमाने के लिए 5 सबसे बेहतरीन कंप्यूटर कोर्स – छिपे हुए और अनजान तथ्यों का खजाना!