कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं Subrata Roy, कैसे मिलेगा Sahara निवेशकों का पैसा ? :- सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में 14 नवंबर को निधन हो गया जानकारी के मुताबिक सुब्रत रॉय लंबे समय से गंभीर बीमारी से परेशान थे जिसका इलाज चल रहा था निधन के बाद सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर लखनऊ लाया गया
जहां उनका अंतिम संस्कार होगा सुब्रत य के निधन के बाद उनकी संपत्तियों को लेकर भी कई दावे किए जा रहे हैं हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रत राय अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं और सहारा निवेशकों का पैसा कैसे उनके पास वापस मिल सकता है
आपको बता दें कि फाइनेंस रियल स्टेट मीडिया हेल्थ केयर एंटरटेनमेंट कंज्यूमर गुड्स और टूरिज्म समेत कई क्षेत्रों में निवेश करने वाला सहारा का बिजनेस देश ही नहीं विदेशों तक फैला है
साल 2015 में फॉबस के मुताबिक सुब्रत राय की नेटवर्थ करीब 10 अरब डॉलर थी हालांकि फॉब्स नेने इन आप में मीडिया रिपोर्ट्स और कई चर्चाओं को भी आधार बनाया था
गौरतलब है कि सुव्रत य का सहारा समूह करीब एक दशक तक भारतीय क्रिकेट टीम का स्पांसर भी रहा था उस जमाने में सहारा समूह की संपत्ति 11 अरब डॉलर से भी ज्यादा आकी गई थी
जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क के प्लाजा होटल और लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस पर भी सुब्रत रॉय का मालिकाना हक रहा है इसके अलावा वह फार्मूला वन रेसिंग टीम के मालिक भी रह चुके हैं
इसके अलावा सहारा ग्रुप ने एमबी वैली प्रोजेक्ट से रियल स्टेट में हाथ आजमाने की कोशिश की हालांकि कई कानूनी पछड़ में फंसने के बाद उन्हें अपनी कई संपत्तियों से हाथ भी धोना पड़ा बता दें कि सुबरा प्र वाय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के ररिया जिले में हुआ था
सुब्रत वाय ने शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के होली चाइल्ड स्कूल से पूरी की इसके बाद उन्होंने सरकारी तकनीकी संस्थान गोरखपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की साल 1976 में सुवत प्रय सहारा फाइनेंस से जुड़े और बाद में उन्होंने पूरी कंपनी की कमान अपने हाथों में ले ली
इसके बाद 1990 के दशक में वह लखनऊ चले गए और सहारा का हेड क्वार्टर बनाया इसके बाद तो सहारा का साम्राज्य फैलता ही चला गया
एक समय ऐसा भी था जब सुब्रत रॉय लखनऊ में बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करते थे और कई नामचीन सितारे उनकी पार्टियों की शान बढ़ाते थे
उस समय तो सुब्रत राई की सुरक्षा के आगे तो देश के कई बड़े नेताओं की सिक्योरिटी भी फेल नजर आती थी यही नहीं उनके साथ वकीलों का एक बड़ा पैनल भी चलता था कभी बुलंदियों को छूने वाला सहारा ग्रुप आज कई मुश्किलों से घिरा हुआ है
सहारा में करोड़ों निवेशकों के पैसे फंसे हुए हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा निवेशकों के रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है बात करें
सहारा ग्रुप के निवेशकों की तो इस वक्त सहारा ग्रुप के पास 9 करोड़ से अधिक निवेशक हैं इसके साथ ही उनकी सहारा कंपनी की नेटवर्थ करीब 260000 करोड़ है टाइम्स टान ऑफ भारत डिजिटल की रिपोर्ट