क्या Burj Khalifa में आग लग गई? Padtaal में खुल गया सच

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है तस्वीर में इमारत के एक हिस्से में आग की भयंकर लपटे निकलती नजर आ रही हैं इसे शेयर करके दावा किया जा रहा है कि दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में आग लग गई है 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मोहम्मद जर शद नैयर ने वाल तस्वीर को शेयर किया है 

कैप्शन में जो लिखा है उसका हिंदी अनुवाद है दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में आग लग गई है बताया जा रहा है कि आग इमारत की सवीं मंजिल पर लगी है दमकल कर्मी मौके पर हैं और आग बुझाने का काम कर रहे हैं फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है तस्वीर कई यूजर्स ने शेयर करके अरबी भाषा में दावा किया है कि बुर्ज खलीफा में आग लग गई है 

इन ट्वीट्स को आप यहां देख सकते हैं क्या बुर्ज खलीफा में आग लग गई है आता लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला यही इस दावे पर शक करने के लिए काफी था 

हालांकि इसके बाद हमने एक्स पर कुछ कीवर्ड सर्च किए जहां हमें यूएई के सरकारी मीडिया संस्थान दुबई मीडिया हाउस में काम करने वाले पत्रकार मोहम्मद अलविन का 5 अप्रैल 2024 को किया गया एक ट्वीट मिला इसमें उन्होंने इंडिया टुडे के पत्रकार आशीष कश्यप के बुर्ज खलीफा में आग लगने के दावे से जुड़े सवालों का जवाब दिया है बताया कि बुर्ज खलीफा में आग लगने की बात अफवा है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा मैं इस इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि यहां बुर्ज खलीफा में ऐसी कोई घटना नहीं हुई यह तस्वीर केवल कुछ एशियाई देशों में वायरल है क्योंकि दुनिया के इन हिस्सों में अधिकांश लोग क्रॉस चेक या वेरीफाई करने में विश्वास नहीं करते इससे यह तो स्पष्ट है कि बुर्ज खलीफा में आग लगने की बात अफवाह है इसके बाद हमने वायरल तस्वीर के बारे में पता लगाने की कोशिश की अगर तस्वीर को ध्यान से देखा जाए 

तो इसमें जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसके बगल वाले बिल्डिंग केवल दो डायमेंशन है यानी बिल्डिंग का पीछे वाला हिस्सा गायब है इससे हमें तस्वीर के एआई जनरेट होने का शक हुआ इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने इंडिया टुडे की डाटा इंटेलिजेंस यूनिट टीम से सुरबी से बात की एआई प्रोजेक्ट पर काम करें सुरभी ने बताया कि यह तस्वीर एआई जनरेटर ही है सुरभी ने कहा अगर इस फोटो को एक झटके में कोई देखे तो व इसे सच मान सकता है लेकिन ध्यान से देखने पर समझ आता है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है उन्होंने आगे बताया अगर आप तस्वीर के नीचे वाले हिस्से में देखेंगे तो कुछ पीड़ दिखाई दे रहे हैं 

क्यूंकि बुर्ज खलीफा बहुत बड़ी बिल्डिंग है इसलिए उसे ऐसे एंगल पर खींचना लगभग असंभव है कि उसके आसपास मौजूद पेड़ भी इस तरह से आ जाए इसके अलावा बिल्डिंग को ध्यान से देखें तो हवा की दिशा के कारण सारा धुआं लेफ्ट साइड में बह रहा है ऐसे में राइट साइड में यानी हवा की विपरीत दिशा में इतना बड़ा धुआं बनना संभव नहीं है इसके अलावा इंडिया टुडे ने एआई टूल हाई मॉडरेशन की मदद से बताया है कि ये तस्वीर लगभग 99.8 प्र एआई जनरेट है कुल मिलाकर बुर्ज खलीफा पर लगी आग की बात अफवा है आग लगी हुई वायरल एआई जनरे है इस पोस्ट में इतना ही यह पड़ताल की थी आपके लिए हमारे साथी शुभम ने देश दुनिया की तमाम खबरें देखाते रहिये शुक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *